UP: उन्नाव में मां और दो बेटियों की हत्या, गांव के बाहर मिली लाश
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मां और दो बेटियों की हत्या से हड़कंप मच गया है. मामला औरास थानाक्षेत्र के पूरन खेड़ा गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के बाहर तालाब के पास सभी शव पड़े मिले. सभी शवों के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ. मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि मृतका का नाम सोरजिनी है. मंगलवार सुबह गांव में तालाब के पास सरोजिनी और उसकी 8 और 4 साल की बेटियों की लाश मिली है. 8 साल की बेटी का नाम शिवानी है, जबकि 4 साल की बेटी का नाम रोशनी है. मां और बेटियों के गले गले कसे हुए थे.