विज्ञापन विवाद पर बोले प्रवेश वर्मा- केजरीवाल पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा
- पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद ने ट्वीट कर कसा तंज
- कहा- सिक्किम को भारत का अंग बनने में 15 घंटे लग गए
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भर्ती के लिए एक विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन में सिक्किम का भी नेपाल और भूटान की तरह स्वतंत्र देश की तरह उल्लेख किया गया था. इसे लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले और मुख्य सचिव ने कड़ी आपत्ति जताई थी. दिल्ली सरकार की ओर से दी गई सफाई और एक अधिकारी पर कार्रवाई के बावजूद विवाद थमता नहीं नजर आ रहा.
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और वेस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है. वर्मा ने कहा है कि कोई भी विज्ञापन बिना मुख्यमंत्री की मर्जी के नहीं छपता. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. भाजपा सांसद ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी को गलत बोलने में समय नहीं लगता.
मोदी जी को ग़लत बोलने में समय नहीं लगता, आर्मी से सबूत माँगने में 15 मिनट नहीं लगते, टुकड़े गैंग का एक मिनट में सपोर्ट करते हैं मगर सिक्किम को भारत का अंग मानने में 15 घंटे लगे गए। कोई भी AD बिना CM की मर्ज़ी से नहीं छपता है। @ArvindKejriwal पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए https://t.co/gX2hazdt2n
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 24, 2020
भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन्हें सेना से सबूत मांगने में 15 मिनट नहीं लगते, लेकिन सिक्किम को भारत का अंग मानने में 15 घंटे लग गए. गौरतलब है कि प्रवेश से पहले पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. गंभीर ने कहा कि रोज सुबह उठ कर अपना चेहरा दिखाने का नशा इंसान को अमानवीय बना देता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. विज्ञापन को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले ने भी आपत्ति जताई थी. गोले ने ट्वीट कर कहा था कि सिक्किम साल 1975 से भारत का हिस्सा है. उन्होंने दिल्ली सरकार से यह गलती सुधारने का अनुरोध किया था. सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने भी इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
विवाद बढ़ा तो दिल्ली सरकार ने विज्ञापन वापस ले लिया. सरकार ने इसे प्रशासनिक स्तर पर हुई चूक बताया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा था कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने विज्ञापन वापस लेने की जानकारी देते हुए कहा था कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए विज्ञापन में आवेदन के लिए पात्रता के कॉलम में सिक्किम को भी नेपाल और भूटान के साथ भारत से अलग दिखाया गया.