महंगा हुआ टर्म प्लान, बीमा कंपनियों ने कहा- डेथ क्लेम में बढ़ोतरी है वजह
- क्लेम पैटर्न में बदलाव से कंपनियों के कारोबार पर असर
- पुराने ग्राहकों पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा
टर्म इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ने के साथ ही प्रीमियम भी महंगा होता जा रहा है. लगभग सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम में इजाफा कर दिया है. ज्यादातर कंपनियों ने टर्म प्लान के प्रीमियम में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है.
कुछ कंपनियों ने टर्म प्लान के प्रीमियम में अभी इजाफा नहीं किया है, लेकिन अगल दो से तीन महीने में ये कंपनियां भी प्रीमियम बढ़ा सकती हैं. प्रीमियम में बढ़ोतरी 20 से 40 फीसदी तक हो सकती है. यानी इस साल बीमा कंपनियां 40 फीसदी तक प्रीमियम बढ़ा सकती हैं.
इसे पढ़ें: जनधन खाते में 500 रुपये महीने दे रही सरकार, जानें कैसे खुलता है ये अकाउंट
बीमा कंपनियों ने बताईं बढ़ोतरी की वजह
बीमा कंपनियों का कहना है कि कवरेज के स्वरूप में बदलाव की वजह से प्रीमियम में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पिछले एक साल में टर्म प्लान के डेथ क्लेम में भी इजाफा हुआ है. खासकर क्लेम पैटर्न में बदलाव से बीमा कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ा है. जिससे अब प्रीमियम में इजाफा किया जा रहा है.
हालांकि बढ़ा हुआ प्रीमियम का नए बीमा धारकों पर लागू होगा. यानी नए ग्राहकों को बढ़ा हुआ प्रीमियम पेमेंट भरना पड़ेगा. जबकि पुराने ग्राहकों पर इस बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का असर, टाटा ग्रुप के बड़े अधिकारियों की सैलरी में कटौती का फैसल
नए ग्राहकों पर पड़ेगा असर
आंकड़ों के मुताबिक 1 करोड़ रुपये के टर्म इंश्योरेंस पर ICICI प्रूडेंशियल का टर्म प्लान करीब 21 फीसदी महंगा हुआ है, जबकि टाटा AIA का टर्म प्लान 30 वर्षीय बीमाधारक के लिए प्रीमियम 30 फीसदी तक बढ़ गया है. बीमा कंपनियों के इस फैसले के बाद नई टर्म पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम देना होगा.