उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 592 नए केस, 22 लोगों की गई जान
- सूबे में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 6 हजार 237 हुई
- कोरोना वायरस से यूपी में अब तक 529 लोगों की जा चुकी है जान
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 592 नए मामले सामने आए हैं और 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 529 तक पहुंच गई है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 374 कोरोना मरीज इलाज से ठीक हुए हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. इसके साथ ही अब तक सूबे में 10 हजार 369 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 65 मामले हापुड़ में सामने आए हैं. इसके अलावा शनिवार को कानपुर में कोरोना के 55 और गौतमबुद्ध नगर में 41 नए मामले सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 हजार 237 एक्टिव मामले हैं. सूबे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 690 एक्टिव मामले नोएडा में हैं. इसके बाद कानपुर में 386 एक्टिव मामले, गाजियाबाद में 354, लखनऊ में 329 और मेरठ में 242 एक्टिव कोरोना के मामले हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 817 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उत्तर प्रदेश में यह एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या थी.
वहीं, पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 95 हजार 47 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 12 हजार 948 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके साथ ही 2 लाख 13 हजार 831 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. इनको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें